हरिद्वार। युवा पीढ़ी आजकल लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं कर रही है। ताजा मामला हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र से सामने आया है जहां एक युवक को खतरनाक स्टंट करना भारी पड़ गया। युवक सोशल मीडिया पर बाइक से खतरनाक स्टंट की वीडियो बनाकर अपलोड करने और लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने का काम कर रहा था।

सूचना मिलते ही खड़खड़ी चौकी पुलिस ने युवक को चौकी बुलाया और जमकर उसकी क्लास लगाई। इतना ही नहीं उसे सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करा दिया।

आरोपी युवक का नाम सूरज थापा है जो फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला करता था। सूरज के इंस्टाग्राम पर साढ़े सात हजार फॉलोअर्स थे। मगर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसका अकाउंट डिलीट करा दिया। साथ ही उसे दोबारा से खतरनाक स्टंट करता हुआ पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version