विकास खरे
पंचायत चुनाव में पथरी की कच्ची तो निकाय चुनाव में हुई लंगड़े की मिलावटी शराब फैमस
देहरादून से आई आबकारी विभाग की हरिद्वार में छापेमारी के बाद हुआ शाहपुर शराब ठेके पर मिलावटी शराब के गोरखधंधे का भंडाफोड़।
पथरी कांड में आबकारी विभाग के कई अधिकारी हुए थे सस्पेंड।
बिहारी की अवैध शराब पर क्यो चुप्पी साधे है आबकारी महकमा।
जनपद हरिद्वार के आबकारी विभाग को फिर से एक बार किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है
पिछले पंचायत चुनाव में सात लोगों की मौत के बाद आबकारी महकमा जागा था।
लेकिन अब निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता और नववर्ष आगमन के नाम पर हरिद्वार के ठेके पर हुई छापामारी से फिर एक मिलावटी शराब का भंडाफोड़ हुआ है
मिलावटी शराब मिलने के बाद एक बार फिर से हरिद्वार की आबकारी टीम संदेह के घेरे में आ गई है उधर शराब माफिया बिहारी के चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर भी आबकारी महकमा चुप्पी साधे हुआ है।